Published Oct 4, 2024 at 11:38 AM IST
India Cricket के पूर्व कप्तान को ED ने भेजा समन ! कितने करोड़ का मामला ?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा था और हालही में पेश होना था लेकिन अजहरुदीन ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने इसके लिए जांच एजेंसी से समय मांगा. अब ईडी पूर्व क्रिकेटर को नया समन जारी करेगी. अजहरुदीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन में फंड में 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है.