sb.scorecardresearch
Published Oct 17, 2024 at 5:34 PM IST

India के बल्लेबाजों ने New Zealand के खिलाफ नाक कटाई -46 पर All Out- नहीं चले Rohit, Virat, KL Rahul

न्यूजीलैंक की जो टीम श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 0-2 से हारी उसी टीम ने टीम इंडिया को बेंगलुरु में नाको चने चबवा दिए. बेंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी एम चिन्नास्वामी की पिच पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन ही बनाए. हालत ये रही कि टीम इंडिया के 2 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचे, वहीं आधी टीम खाता ही नहीं खोल पाई. विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का तो खाता ही नहीं खुला. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर टीम के लीडिंग रन स्कोर रहे.

Follow: Google News Icon
  • share