sb.scorecardresearch
Published Oct 18, 2024 at 11:52 AM IST

IND Vs NZ 1st Test में 46 ऑलआउट के बाद 3 शर्मनाक लिस्ट में शामिल Team India का नाम

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 46 रन पर ही सिमट गई. सिर्फ दो बल्लेबाजों ने इस दौरान डबल डिजीट में स्कोर किया. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक या दो नहीं बल्कि पूरे 5 बल्लेबाज जीरो के स्कोर पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 46 पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया का नाम एक टेस्ट इनिंग में भारतीय पिचों पर सबसे कम रन बनाने वाली टीमो की लिस्ट में टॉप पर आ गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2021 में भारत के खिलाफ ही 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम साल 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ 53 रनों पर सरेंडर किया था. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में यह उसका पूरी दुनिया में तीसरा सबसे छोटा टोटल है. भारत ने साल 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रन बनाए थे. जोकि टेस्ट मैच की एक पारी में उसका सबसे छोटा टोटल है. 
 

Follow: Google News Icon
  • share