टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इन दिनों 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा. ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. एक ओर जहां गिल ने 176 गेंद पर 119 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर पंत के बल्ले से 128 गेंद पर 109 रन आए. तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी के साथ-साथ पंत ने बांग्लादेशी कप्तान शंटो को फील्डिंग लगाने में भी मदद कर रहे थे. बांग्लादेश के सामने 515 रन का टारगेट है. शुभमन के साथ केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौकों के जरिए आखिरी कुछ गेंदों पर तेजी से रन जुटाए.