sb.scorecardresearch
Published Sep 21, 2024 at 3:58 PM IST

IND vs BAN: Pant-Gill की Century से Bangladesh पर डबल अटैक, Dhoni-Rohit के रिकॉर्ड को खतरा

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया. शुभमन गिल के 119 रन और ऋषभ पंत के 109 रन के शतकों की बदौलत मेजबान ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इससे उसने मैच में कुल 514 रन की बढ़त बनाई. शुभमन के साथ केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौकों से तेजी से रन जुटाए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने दो विकेट लिए तो तस्किन अहमद व नाहिद राणा को एक-एक कामयाबी मिली. बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ही सिमट गई थी. 

Follow: Google News Icon
  • share