sb.scorecardresearch
Published Oct 1, 2024 at 11:54 AM IST

IND Vs BAN: KL Rahul-Yashasvi की आंधी में उड़ा Bangladesh, Rohit के कब्जे में Kanpur Test!

IND Vs BAN 2nd test highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वो हुआ जब अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. बांग्लादेश के गेंदबाज जैसे जैसे गेंद डाल रहे थे भारतीय बल्लेबाज नया इतिहास बना रहे थे. पहले तीन दिन बारिश के चलते मैच का मजा किरकिरा हो चुका था. कानपुर के फैंस को समझ आ गया था कि मैच रद्द हो सकता है. पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों के खेल के बाद दूसरे और तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो पाया. लेकिन चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर सिमटी. भारत ने पहली पारी 285/9 पर घोषित की. फिलहाल टीम इंडिया के पास 26 रन की लीड है. 

Follow: Google News Icon
  • share