भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. भारी बारिश के कारण पहले दिन महज 35 ओवर का ही खेल हो गया है. लगातार बारिश के कारण पहले दिन समय से पहले स्टंप्स करना पड़ा. दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए. मैदान गीला होने की वजह से पहले तो टॉस करीब एक घंटे की देरी से हुआ.