Published Sep 21, 2024 at 6:54 PM IST
IND vs BAN Day 3: Gill-Pant की Century से ड्राइविंग सीट पर Team India, जीत से 6 विकेट दूर
चेन्नई टेस्ट में टीम इंंडिया के शानदार खेल के सिलसिले को तीसरे दिन भी जारी रखा और जीत की दहलीज पर कदम रख दिया. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों से उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 287 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मेहमान टीम ने चार विकेट 158 रन पर गंवा दिए. आर अश्विन ने इनमें से तीन विकेट चटकाए. मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है और बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन चाहिए होंगे जबकि छह विकेट उसके हाथ में हैं. तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से जल्दी ही समाप्त करना पड़ा.