sb.scorecardresearch
Advertisement
Published Nov 29, 2024 at 11:58 AM IST

IND vs AUS: Australia में ROHIT-VIRAT का जलवा, Team India से मिले PM Anthony Albanese

IND vs AUS, Team India met australian pm anthony albanese: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलियाई संसद में शानदार भाषण दिया, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है. रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय टीम से हाल ही में जुड़े. उन्‍होंने दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्‍तों की तारीफ की. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के भाषण का वीडियो वायरल है. जिसमें भारतीय कप्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के लोगों को प्रतिस्‍पर्धी नीयत का श्रेय दिया और कहा कि क्रिकेट टीम को दुनिया के इस भाग में यात्रा करना बेहद रास आता है. रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलियाई शहरों और यहां की परंपरा की भी तारीफ की.

Follow: Google News Icon
  • share