Published Oct 11, 2024 at 12:29 PM IST
Pakistan में नहीं होगी Champions Trophy 2025 ?- ICC ने तैयार किए 3 नए Plan
पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी होने जा रही है। भारत के पड़ोसी देश में अगले साल ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा, जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि वो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं। अब आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है, जहां बताया जा रहा है कि इसे हाइब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित किया जा सकता है। आईसीसी ने यह भी बताया है कि उसके पास यह भी ऑप्शन है कि टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। संभावित देशों के रूप में यूएई, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को मौका मिल सकता है।