अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर घोषित करने की याचिका पर सुनवाई के बाद आज पहली बार नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर देश में भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद लोगों ने याचिका को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दरगाह हमेशा से अमन और सौहार्द की प्रतीक रही है। यह मुद्दा धर्म के नाम पर समाज को बांटने के बजाय जोड़ने का माध्यम होना चाहिए।