शाही अंदाज में निकले अखाड़े, हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजा
मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के बसंत पंचमी स्नान (03 फरवरी 2025) के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी की है जिसकेे अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04ः00 बजे निर्धारित किया गया है. घाट पर इनका आगमन 05ः00 बजे होगा और स्नान 40 मिनट तक चलेगा. इसके बाद घाट से प्रस्थान 05ः40 बजे होगा और 06ः40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे. श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4ः50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5ः50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6ः30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7ः30 बजे निर्धारित है. इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे और षिविर में आने का समय 8ः30 बजे है.