sb.scorecardresearch
Published Oct 4, 2024 at 10:21 AM IST

Astro Mantra: घर में करना है मांगलिक कार्य या फिर खरीदना है मकान गाड़ी तो देख लीजिए आज का पंचांग

4 अक्टूबर 2024, विक्रम संवत 2081, अश्विन मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि 5 बजकर 33 मिनट तक, नक्षत्र चित्रा 6 बजकर 38 मिनट तक रहेगा, शुभ मुहूर्त 11:45 सुबह से लेकर 12:33 मिनट तक रहेगा, अशुभ मुहूर्त सुबह 08:37 से 09:24 तक, दूसरा अशुभ मुहूर्त 12:33 से 01:20 तक रहेगा, राहु काल आज 10:41 से 12:09 तक रहेगा और पश्चिम दिशा आज दिशाशूल रहेगी.

Follow: Google News Icon
  • share