पब्लिश्ड Feb 3, 2025 at 11:23 AM IST
MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान
महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत व्यवस्था संभाली जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है. वसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जा रही है. वहीं अमृत स्नान के दौरान स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है.