महाकुंभ 2025 में एक नया रिकॉर्ड बन गया है, जिसमें 45 दिनों के भीतर कुल 66.30 करोड़ डुबकियां लगाई गईं है। प्रयागराज हुए महाकुंभ का भव्य समापन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास अंदाज में इस महापर्व का समापन किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और संगम में गंगा पूजन किया।