दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष पर्वों में से एक है. इस दिन माता लक्ष्मी पूजा करने पर विशेष फल प्राप्त होता है. वैसे तो सालभर माता लक्ष्मी की पूजा की जाए तो लाभ होता है, लेकिन दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने और उन्हें भोग लगाने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही देवी मां धन के भंडार खोल देती हैं. दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विधान होता है. पूजा में कुछ विशेष सामग्रियों का उपयोग करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.ऐसे में एक अहम यह सवाल मन में आता है कि माता लक्ष्मी को क्या अर्पित करें? तो आइए जानते है इन्हीं सब सवालों के जवाब इस वीडियो में.