sb.scorecardresearch
Published Oct 19, 2024 at 6:29 PM IST

Karva Chauth 2024: जानें क्यों बेहद खास है इस बार का करवा चौथ?कुंवारी लड़कियां तो...!

इस बार के करवा चौथ में बन चार योग रहे हैं. करवा चौथ समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है. जीवन में सफलता देने वाला है करवा चौथ. शुभ समय में किया गया कार्य सदैव सफलता देने वाला होता है. हाथ में जल लेकर भगवान गणेश और शंकर का ध्यान करें. कथा सुनने का समय शाम 3 बजे से लेकर 7:20 तक है. चंद्रोदय 7 बजकर 47 मिनट पर होगा. शास्त्र में पूजा के कई नियम हैं. कुंवारी लड़कियां माता पार्वती को मेहंदी अर्पण करें. मेहंदी को अपने हाथों में लगाएं. भगवान गणेश जी को सिंदूर अर्पण कर मांग में लगाएं. 5 प्रकार के श्रृंगार के वस्तु दान करें.

Follow: Google News Icon
  • share