Astro Mantra: जानिए क्या है आज का पंचांग? कितने बजे है शुभ मुहूर्त? कौन सी दिशा है दिशाशूल?
रिपब्लिक भारत प्रतिदिन आपके दिन की शुरुआत से पहले आपकी राशि के बारे में वो सब कुछ बताता है, जो कुछ आप जानना चाहते हैं। आपका दिन कैसा रहेगा? आपके लिए शुभ रंग और शुभ अंक क्या है? कौन सी दिशा आज दिशाशूल रहेगी? इसके अलावा आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? किन बातों का विशेष ध्यान रखना है? घर से अगर किसी अच्छे कार्य से निकल रहे हैं तो किसकी पूजा और कौन सा मंत्र जपकर निकलें? ऐसे ही आपके तमाम सवालों को लेकर हम जाने-माने एस्ट्रोलॉजर आचार्य राज मिश्रा से प्रतिदिन चर्चा करते हैं ताकि आपका दिन बेहतर तरीके से बीते? मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए प्रतिदिन एस्ट्रो मंत्रा के जरिए रिपब्लिक भारत ये बताने की कोशिश करता है कि आपका दिन आज कैसा बीतेगा? साथ ही रोजाना विशेष कार्यक्रम भी आपके लिए लेकर आता है. मसलन जैसे कोई पर्व हुआ तो उसपर हम अपने दर्शकों के लिए आचार्य राज मिश्रा से बात कर हर एक जानकारी आप तक साझा करते रहते हैं. जैसे शुभ मुहूर्त क्या होगा? पूजा की विधि क्या होगी? धार्मिक अनुष्ठान में किन बातों का विशेष ध्यान रखना है? क्या करना है क्या नहीं करना है? कौन सा पोशाक अथवा वस्त्र धारण करना है कौन सा नहीं करना है? किस प्रकार का भोग लगाना है? परिक्रमा कितनी करनी है? पूजा में मंत्रोच्चार क्या होगा ऐसे ही तमाम प्रश्नों को लेकर हम एस्ट्रो मंत्रा में चर्चा करते रहते हैं तो बने रहिए रिपब्लिक भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ...