Published Sep 23, 2024 at 10:31 AM IST
Astro Mantra 23 September 2024: घर से निकलने से पहले करें ये उपाय, हरहाल में होंगे सफल!
एस्ट्रो मंत्रा में जानिए आज का उपाय: जल में कच्चा दूध डाल कर सन्ना करें. घर से निकल रहे हैं तो सुंदरकांड का दोहा पढ़ें.'हनूमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम' श्रद्धा पूर्वक इस दोहे को सुन भी लेंगे तो आपका काम बन जाएगा. अगर 11 बार पाठ कर लेंगे तो असंभव कार्य भी संभव होगा.