Published Sep 30, 2024 at 5:21 PM IST
कांग्रेस आलाकमान की चेतावनी के बाद विक्रमादित्य सिंह ने दिया मूछों पर ताव | Himachal ID Controversy
हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वैंडर पॉलिसी को लेकर मचे बवाल के बाद कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हाईकमान से मिले . मुलाकात के बाद रिपब्लिक भारत से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा हमने सारी बातें पार्टी हाई कमान को साफ कर दी है और जो पार्टी हाई कमान करेगा उस लाइन पर हमें आगे चलना है।