Published Sep 9, 2024 at 6:23 PM IST
UP में मंगेश Encounter पर Akhilesh का सवाल, CM Yogi ने ऐसे की बोलती बंद!
योगी अक्सर अखिलेश को इस मुद्दे पर घेरते रहे हैं.... लेकिन अब तो सपा के मुखिया को बाबा एक-एक कर हर मुद्दे पर घेर रहे हैं.... सबसे ज्यादा लड़ाई छिड़ी है सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश के एनकाउंटर पर... जिसपर अखिलेश ने जाति कार्ड खेला तो बाबा ने जवाब दिया है. CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि सपा की सरकार के समय गुंडों को खास जगह मिलती थी। तब जितना बड़ा गुंड़ा, उतना बड़ा ओहदा मिलता था। उनको नहीं पता था कि गुंडे-माफिया यमलोक के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 2017 से पहले पुलिस भागती, लेकिन अब पुलिस इन्हें दौड़ा रही है।बता दें की सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत गरमाई हुई है.