Published Oct 18, 2024 at 6:02 PM IST
UP By Election में साथ चलेगी Akhilesh-Rahul की जोड़ी?
UP Politics: यूपी उपचुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस में सीटों का बंटवारा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, दस सीटों में होने वाले चुनाव में सपा, कांग्रेस को दो सीटें दे सकती है. माना जा रहा है कि श्रीनगर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच सीटों को लेकर बंटवारा हो गया है. सपा, कांग्रेस को दो सीटें गाजियाबाद और खैर दे सकती है. गाजियाबाद सीट सपा देने को तैयार है जबकि, खैर पर एक-दो दिन में अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है. सपा ने कांग्रेस को साफ कर दिया है कि कुंदरकी और मीरापुर सीटें उसे नहीं दी जा सकतीं.