Published Oct 4, 2024 at 5:53 PM IST
Toilet Seat Tax in Himachal: पहले वादों की बौछार फिर टैक्स से उद्धार!, कैसे चलेगी हिमाचल की सरकार?
आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार ने हाल ही में इस टैक्स को वसूलने के नियम को लेकर अधिसूचना जारी की है. सुक्खू सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना के कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को अपने घरों में बने शौचालय की प्रति सीट 25 रुपये का शुल्क देना होगा.