ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी ने इसकी तस्वीर साफ कर दी है. मोहन माझी मुख्यमंत्री तो दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. के.वी. सिंहदेव और प्रवाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे. आइए जानते हैं कौन हैं ओडिशा की पहली बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम बनने जा रहीं प्रवाती परिदा.