sb.scorecardresearch
Published Oct 11, 2024 at 7:04 PM IST

Haryana चुनाव में सफलता का राज, सुनिए Giriraj Singh से

Giriraj Singh: हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप का जवाब दिया । उन्होंने कहा, "अब उस 'बेशर्म' के लिए कोई और मौका है भी या नहीं, कांग्रेस शुरू से ही बेशर्म रही है। जब उन्होंने तेलंगाना जीता तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत है; जब वे हारे तो ईवीएम की गलती थी।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के लोगों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया; हमने भी उनका धन्यवाद किया।" इससे पहले दिन में कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा के नतीजों को खारिज कर दिया, जिसमें भाजपा की जीत दिखाई गई और राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनी। उन्होंने कहा कि नतीजे "पूरी तरह से अप्रत्याशित, पूरी तरह से आश्चर्यजनक, सहज ज्ञान से परे और जमीनी हकीकत के खिलाफ" हैं और पार्टी के लिए "परिणामों को स्वीकार करना" संभव नहीं है।

Follow: Google News Icon
  • share