Railway Amendment Bill: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) बुधवार को संसद में अपने चिरपरिचित भोजपुरी अंदाज में नजर आए। रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान जब स्पीकर आसन पर बैठे जगदंबिका पाल ने रवि किशन को अपनी बात जल्दी समाप्त करने के लिए कहा तो वे बोले- 'भैया, एतना उपलब्धि है, थोड़ा टाइम लगी। बहुत किए हैं हम लोग। इतना एचीवमेंट कइसेन गिनवाएंगे हम लोग। दू-तीन घंटा दा हमके। हमार सरकार इतना काम करे बा तो बोले क पड़ी।'