पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 12:58 PM IST
PM Modi लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण वैसा नहीं था, जैसा होना चाहिए था। ये अभिभाषण अलग होना चाहिए। दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है। राहुल गांधी ने अभिभाषण को 'बोरिंग' बताया, जबकि सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति अंत तक थक गई थीं।