'5 चरण में ही पीएम मोदी ने 310 सीटें जीत ली हैं', बिहार के औरंगाबाद में बोले गृहमंत्री अमित शाह
बिहार के औरंगाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, '6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए' '5 चरण में ही पीएम मोदी ने 310 सीटें जीत ली हैं' ‘ये छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का है’ आपको बता दें कि एक जून को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।