'लोगों ने झुंड बनाकर Modi ji को रोकने की कोशिश की', I.N.D.I गठबंधन पर Navneet Rana का बड़ा हमला
I.N.D.I गठबंधन पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'लोगों ने झुंड बना कर मोदी जी को रोकने की कोशिश की। 'शेर तो हमेशा शेर होता है, शपथ में सबने देख लिया' मैं उस दिन जीत गई, जिस दिन मेरे प्रधानमंत्री ने शपथ ली।