पब्लिश्ड May 13, 2024 at 11:43 PM IST

Swati Maliwal की पिटाई मामले में NCW करेगा आरोपों की जांच, भेजगा अपनी टीम, जानिए क्या कहा?

Aam Admi Party की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal  की ओर से दिल्ली सीएम हाउस में मारपीट होने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई. कॉल करने वाली ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया. अब चूंकि कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि सीएम के कहने पर उनके निजी सचिव विभव कुमार ने उनसे मारपीट की. मामला तो गंभीर बन ही जाता है.

Follow: Google News Icon