सीएम शपथ से पहले नायब सिंह सैनी ने खोला राज ! हरियाणा को गुरुवार को नया सीएम मिलने जा रहा है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) प्रदेश के नए मुखिया के तौर पर गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. चंडीगढ़ से सटे पंचकूला के सेक्टर-5 में दशहरा ग्राउंग में नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, 18 प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम हिस्सा लेंगे. भाजपा के सहयोगी दलों के नेता भी शिरकत करेंगे. बता दें कि नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनेंगे.