सरकारी कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर सरकारी फरमान पर R Bharat की टीम ने अलग-अलग धर्मों के छात्र-छात्राओं से बातचीत की. एमवीएम कॉलेज के छात्रों का कहना है कि ड्रेस कोड लागू हो जरूरी है. सभी को समान रूप से देखा जाना चाहिए. सभी धर्मों के लिए ड्रेस कोड समान होना चाहिए. वहीं मुस्लिम छात्राओं ने कुछ आपत्ति जाहिर की है. इंदिरा कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि हिजाब हमारे धर्म का हिस्सा है. हिजाब पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. आप अगर ड्रेस कोड लागू करते हैं करिए, लेकिन मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से नहीं रोका जा सकता, हम बिना हिजाब के कॉलेज नही जाएंगे.