पब्लिश्ड Feb 5, 2025 at 11:33 AM IST
Milkipur सीट पर उपचुनाव, 10 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला!
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. उधर, सपा भी इस सीट को बचाए रखने के लिए कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन क्या अयोध्या में मिली हार का बदला बीजेपी ले पाएगी.