Mangesh Yadav Encounter: क्या योगी राज में जाति देखकर होते हैं एनकाउंटर? सामने हैं सारे आंकड़े
उत्तर प्रदेश जहां एनकाउंटर को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल चल रहा है जाति नहीं अपराधी का एनकाउंटर हो रहा है और अपराध का एनकाउंटर हो रहा है. अखिलेश और योगी पिछले कई दिनों से आमने-सामने हैं मंगेश यादव को लेकर अखिलेश को लगा बिल्कुल सही मौका है उपचुनाव के वक्त जितना ज्यादा चिल्लाऊंगा कि यादव के नाम पर एनकाउंटर हुआ है उतना ज्यादा फायदा होगा. योगी के जो डीजीपी है प्रशांत कुमार उन्होंने कहा कि दरअसल हम जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करते अखिलेश यादव को जवाब था हम जाति धर्म देखकर एनकाउंटर नहीं करते अपराधी का एंकाउंटर होता है। इस तरह की सारी बातों का मैं खंडन करता हूं और पुलिस पूरी तरीके से निष्पक्ष होकर कारवाई करती है उत्तर प्रदेश में जाति केएनकाउंटर से शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है मंगेश यादव के एनकाउंटर पर जो अखिलेश योगी सरकार को घेर रहे थे वो खुद सवालों के घेरे में उन पर सवाल उठाए हैं कभी सपा के सहयोगी रही और अखिलेश की मुंह बोली बुआ मायावती ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में उपचुनाव होने वाले हैं तो अखिलेश के साथ राहुल की पार्टी भी एनकाउंटर के नाम पर सियासी मरहम लगाने में लगी है लेकिन सवाल यह है कि अपराधियों से उनकी हमदर्दी कहीं उन्हीं को भारी ना पड़ जाए।