ये तस्वीर Maharashtra में लोकतंत्र के जीत की जश्न का है....जमकर आतिशबाजी......भारत माता जय के नारे....एक दूसरे को मिठाई खिलाते लोग...ये तस्वीर आई है महाराष्ट्र से...महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे हो गए हैं....लेकिन देखने वाली बात ये है कि 2024 Vidhansabha चुनाव में महायुति की ऐसी आंधी चली कि sharad-uddhav को पानी पिला दिया । महाविकास अघाड़ी महायुति के सामने कहीं भी टिकती नहीं दिखी । इसी के साथ महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल 2019 में BJP और Shivsena ने मिलकर साथ चुनावी रण तैयार किया था, और जीत भी दर्ज किया था, लेकिन सरकार साथ नहीं बन सकी । होते करते उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने।