Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति गठबंधन के जीतने के बाद महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है। बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अगले मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं। मतगणना प्रक्रिया के दौरान एकनाथ शिंदे ने संकेत दिया था कि परिणाम आने के बाद गठबंधन के तीनों दल तय करेंगे कि कौन भूमिका निभाएगा। इस मुद्दे पर अटकलें जारी हैं, और राजनीतिक दलों के बीच लगातार समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।