महाराष्ट्र में हार देखकर सुप्रिया श्रीनेत ने फिर EVM का राग शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई। मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है। शुरुआती रुझान में महायुति को भारी बढ़त दिख रही है। CM एकनाथ शिंदे और डिप्टे सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं। वहीं झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस को बढ़त है जबकि बीजेपी एक बार फिर सत्ता से दूर होती दिख रही है. वहीं महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में हार देख सुप्रिया श्रीनेत ने एक बार फिर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा है.