पब्लिश्ड Oct 29, 2024 at 12:56 PM IST

Maharashtra Election 2024 में 'चाचा Vs भतीजा', पवार फैमिली में 'सियासी फाइट' शुरू!

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में तीन हफ्ते से भी कम समय रह गया है। ऐसे में राज्य की सियासी गर्मी अपने उफान पर है। बारामती फिर एक बार राज्य की चर्चित सीट बन गई है, जहां चाचा-भतीजा एक दूसरे के आमने-सामने हैं। वहीं पूर्व भाजपा सांसद ने बगावती तेवर दिखाकर भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज अपने परंपरागत निर्वाचन क्षेत्र बारामती से विधानसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने जाते समय कहा कि मैंने सुप्रिया सुले के विरुद्ध अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़वाकर गलती की थी। अब वही गलती उन्होंने (शरद पवार) की है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Follow: Google News Icon