संसद में संविधान पर चर्चा होगी। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी। वहीं राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को चर्चा होगी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि मंगलवार से संसद चलेगी। रिजिजू ने कहा कि संसदीय कार्यवाही को बाधित करना अच्छा नहीं है। हम सभी विपक्षी नेताओं से अपील करते हैं कि वे इस समझौते पर अमल करें। हम सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि कल से संसद का कामकाज सुचारू रूप से चले। संविधान पर चर्चा के रास्ते ने संसद के शीत सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच अदाणी मुद्दे एवं मणिपुर हिंसा को लेकर जारी गतिरोध को खत्म कर दिया है।