sb.scorecardresearch
Published Sep 12, 2024 at 12:12 PM IST

Haryana Congress List: देर रात आई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, सुरजेवाला के बेटे को यहां से मिला टिकट

Congress 3rd List: कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट बुधवार, 11 सितंबर को जारी कर दी है जिसमें 40 और उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का भी नाम है, जिन्हें कैथल से मैदान में उतारा गया है। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में 29 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। इसी के साथ अब तक कुल 90 में से 81 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि बची नौ सीटों पर अब भी कांग्रेस ने अपने कैंडिटेट्स की घोषणा नहीं की है। इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की चर्चा अब भी जारी है। सीटों पर कैंडिडेट्स को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है, उम्मीद है कि जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है।

Follow: Google News Icon
  • share