Published Oct 16, 2024 at 6:18 PM IST
Haryana में हो गया ऐलान, Nayab Singh Saini के हाथ में होगी प्रदेश की कमान
नायब सैनी हरियाणा में दस साल की सत्ता विरोधी लहर और लोगों को नाराजगी को कम करने में कामयाब रहे। उनका लगातार लोगों से मिलना और सीएम आवास को लोगों के लिए खोलना भी काम कर गया है। 56 दिन में उन्होंने 100 से ज्यादा फैसले लिए। इसी की बदाैलत अब उन्हें सीएम पद मिला है।