sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 31, 2025 at 3:54 PM IST

Kapurthala भवन में तलाशी लेने पहुंची चुनाव आयोग की टीम, मच गया सियासी घमासान!

कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है. ये एक्शन बीजेपी नेताओं की शिकायत पर हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पंजाब से भारी मात्रा में पैसा और शराब लाकर कपूरथला हाउस में डंप की जा रही है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने भी इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के एक अधिकारी दिल्ली पुलिस के जवानों और अधिकारियों के साथ कपूरथला हाउस के बाहर खड़े हैं. अंदर एंट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली है. अंदर जाने की इजाजत नहीं है. रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडेय का बयान. दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है, इलेक्शन कमीशन के आदेश पर जिला पुलिस की एक टीम इलेक्शन कमीशन के साथ मौके पर मौजूद है. आरओ और एफएसटी की शिकायत पर ऐसा किया जा रहा है. एफएसटी की सुरक्षा के लिए पुलिस की मौजूदगी की जरूरत है. इस पूरे मामले में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम चाण्क्यपुरी ओपी पांडेय का भी बयान आया है.

Follow: Google News Icon
  • share