पंकजा मुंडे सोमवार को अंबाजोगाई तालुक के दिघोल अंबा स्थित पांडुरंग सोनवणे के घर गईं और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की । इस दौरान पंकजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरी हार के बाद लोग निराश हैं और आत्महत्या कर रहे हैं।' मैं अभी दोषी महसूस करता हूं क्योंकि लोगों ने मेरे लिए अपनी जान दे दी। मैं एक बहादुर योद्धा हूं.