पब्लिश्ड Feb 5, 2025 at 11:04 AM IST
Delhi Election से पहले मारपीट का मामला, BJP ने आम आदमी पार्टी पर लगाए आरोप
दिल्ली चुनाव में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में मारपीट का एक मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपते हुए आप और उसके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और धमकी भरी गतिविधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार में मंगलवार को भाजपा पार्टी के सेक्टर प्रमुख ने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है। वीरेंद्र सचदेवा और पार्षद अलका राघव मौके पर पहुंचे और धरना दिया।