sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Feb 3, 2025 at 5:36 PM IST

Delhi Election 2025: संबित पात्रा का AAP सरकार पर करारा वार

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि "दिल्ली में चुनावी माहौल गर्म है और स्वाभाविक रूप से अरविंद केजरीवाल की बौखलाहट स्पष्ट दिख रही है. AAP-दा की सबसे बड़ी संपदा भ्रष्टाचार है चाहे वह शराब नीति हो, दिल्ली जल बोर्ड हो या DTC बसों का घोटाला हो. इन सभी घोटालों का पर्यायवाची है AAP-दा. ज़मीन हड़पना और अपने नाम मासूमों की ज़मीनें करा लेना AAP के बड़े नेताओं का कारोबार रहा है।" वहीं बांग्लादेशी घुसपैठी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बहुत सारे सोध और रिसर्च कार्य होते हैं. पिछले हफ़्ते एक सोध की स्टडी के बाद हमने पाया कि म्यांमार और बांग्लादेशी घुसपैठी का दिल्ली से क्या सरोकार है? उसकी एक 114 पन्नो की रिपोर्ट सामने आई है.

 

Follow: Google News Icon
  • share