पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 4:53 PM IST
Delhi Election: दिल्ली में फिर आएगी AAP या बनेगी BJP की सत्ता ?
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे प्रचार बंद होने के बाद उम्मीदवारों की असली परीक्षा शुरू होगी। मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जाएंगे और विरोधी उम्मीदवारों के प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशें तेज हो जाएंगी। इस रणनीति में जो उम्मीदवार या दल सफल होगा उसकी जीत सुनिश्चित होगी।आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी जैसी स्थिति में बीजेपी को इस बार दिल्ली में सरकार बनाने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस पार्टी अपना खाता खोलने का भरकस प्रयास कर रही है। आम आदमी पार्टी कई चुनौतियों से जूझते हुए सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में लगी है।