Published Sep 19, 2024 at 4:38 PM IST
Ayodhya में Akhilesh Yadav पर बरसे CM Yogi, कह डाली बड़ी बात
SP के दौर में होते थे संगठित अपराधः CM योगी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले समाजवादी गुंडे गरीब का राशन चट कर जाते थे. समाजवादी पार्टी सरकार के दौर में हर क्षेत्र में माफिया थे, भू माफिया और वन माफिया, हर क्षेत्र में संगठित अपराध करते थे.