पब्लिश्ड 19 दिसंबर 2023 अत 5:08 pm ईस्ट

नीतीश को सिर्फ कुर्सी से प्यार- चिराग पासवान

दिल्ली में विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A की बैठक से पहले नीतीश के समर्थन में पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर पटना के इनकमटैक्स चौराहा पर लगाया गया है। इस पर लिखा है, अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए। पोस्टर के जरिए इशारों-इशारों में CM नीतीश को I-N-D-I-A एलांयस की ओर से पीएम उम्मीदवार घोषित करने की समर्थक मांग कर रहे हैं। अब इस पोस्टर पर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा  कि 'पहले आप बैठक में आने से आनाकानी करते हैं और फिर जब आप बैठक में आने के लिए तैयार आते हैं तब इस तरह के पोस्टर आप ही की पार्टी द्वारा लगाए जाते हैं। नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी से प्यार है। गठबंधन के स्वरूप से उनको कोई लेना-देना नहीं है।' 
 

Advertisement
Whatsapp logo