sb.scorecardresearch
Published Oct 14, 2024 at 11:35 AM IST

Baba Siddique Shot Dead: AIMIM Leader Waris Pathan को सता रहा डर | Lawrence Bisnoi

एनसीपी अजीत पवार गुट के विधायक बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे अपने बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर दशहरे पर पटाखे फोड़ रहे थे. भारत की वीआईपी सीटों में से एक बांद्रा पश्चिम से अजीत पवार गुट की एनसीपी से विधायक थे. ये वाली एनसीपी मौजूदा शिंदे सरकार के साथ गठबंधन का हिस्सा है. बाबा सिर्फ विधायक थे लेकिन उनका कद विधायक से कई ज्यादा बड़ा था. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं उनकी हत्या पर कई हस्तियों ने सवाल उठाए. वे पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. वाई कैटेगरी की सुरक्षा उन्हें मिली हुई थी, बावजूद इसके शूटर्स ने इस वारदात को अंजाम दे दिया.

Follow: Google News Icon
  • share