Arvind Kejriwal on Delhi Law and Order: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले ढाई सालों में दिल्ली में अपराध और गैंगस्टरवाद तेजी से बढ़ा है और केंद्र सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें नांगलोई के व्यापारी रौशन लाल से मिलने से क्यों रोका गया?